प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- बारात से सड़क पर लगने वाले जाम को लेकर विवाद में गुरुवार रात शहर के सरोज तिराहे के पास स्थित मैरेज हाल के सामने मारपीट हो गई। इसमें दुल्हन पक्ष के एक दरोगा सहित कई लोग घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ कई चौकी इंचार्ज पहुंच गए। हालांकि मारपीट करने वाले भाग चुके थे। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। हालांकि पुलिस की जांच में फायरिंग की बात साबित नहीं हुई। मामले में एसआई की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। नगर कोतवाली के अफीम कोठी निवासी युवती की शादी के लिए गुरुवार रात सरोज चौराहा के पास स्थित मैरेज हाल में कौशाम्बी से बारात आई थी। बारातियों की अगवानी के लिए दुल्हन का मौसेरा भाई गोरखपुर में एसआई शहर के नया मालगोदाम रोड निवासी गौरव मिश्र भी शामिल हुए थे। रात करीब साढ़े 10 बजे बारात निकलने से सड़क पर आवागमन...