अलीगढ़, नवम्बर 27 -- बारात वापसी के दौरान भिड़े दो पक्ष, 6 घायल इगलास। हस्तपुर चौकी के गांव नगला चूरा में मंगलवार की रात्रि खुर्जा थाना क्षेत्र के मीरपुर से बरात आई थी। बारात वापसी के दौरान रिश्तेदारों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। बताया गया है कि दिल्ली के शिव बिहार क्षेत्र के गौतम बिहार फेस चार, गली नंबर चार निवासी सुरेंद्र मोहन खुर्जा के गांव मीरपुर से बरात में शामिल होने गांव नगला चूरा आया था। उसके साथ भाई हितेश कुमार, भतीजा राहेन कुमार और विनोद कुमार, राहुल, दिनेश भी थे। बरात लौटते समय कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर घायल कर दिया। मारपीट करने वालों की पहचान जिला बुलंदशहर के जेवर रोड सारंगपुर निवासी गौरव, अर्जुन, भारत आदि थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि...