सीतापुर, जून 8 -- सीतापुर, संवाददाता। दुल्हन को विदा कराकर अपने गांव पहुचे दूल्हे की गाड़ी रोककर उसकी पिटाई कर दी। घटना में दुल्हन के सारे जेवरात भी गायब हो गए। इस दौरान छह लोग घायल हो गए। थानगांव थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी पप्पू शर्मा (22) की बारात तंबौर थाना क्षेत्र के बरछता गांव गई थी। शादी के बाद अगले दिन दोपहर करीब 12 बजे पप्पू अपनी दुल्हन रीतू को लेकर घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही लवकुश शर्मा के ने रोका और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू किया। आरोप है कि लवकुश शर्मा, रंजीत और अमन पुत्रगण शंकर शर्मा ने गाड़ी रोक कर हमला कर दिया। दूल्हे पप्पू शर्मा को गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा गया। गाड़ी पर पथराव भी किया। गाड़ी में रखे दुल्हन के करीब डेढ़ लाख कीमत के जेवर भी गायब कर दिया। थानगांव मौके ने घायलों को सीएचसी रेउसा में भर्ती ...