फतेहपुर, मई 23 -- जाफरगंज। घर में शादी के गीत बज रहे थे, नाते रिश्तेदार खाना खा रहे थे। बस बारात आने का इंतजार था लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन शादी के जोड़े में रात भर बैठी रही। आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने ऐन वक्त पर अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी और मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। जाफरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में क्षेत्र के ही श्यामपुर से गुरुवार रात बारात आनी थी लेकिन वह नहीं पहुंची। दुल्हन के पिता ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 17 मई को तिलक में सवा लाख की बाइक व 21 हजार कैश और 25 हजार का अन्य सामान दिया। 19 मई को गोद भराई रस्म के दौरान दूल्हा पक्ष के लोगों ने हंगामा काटा और हमारे परिवार को अपमानित किया। फिर भी हमने उनका सम्मान कर विदाई की। 22 मई को बारात आनी थी लेकिन नियत समय पर बारात नहीं...