सीतापुर, जून 7 -- यूपी के सीतापुर में दूल्हे के साथ एक घटना घट गई। इसका खामियाजा दुल्हन को भी भुगतना पड़ गया। दरअसल दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ला रहा था, लेकिन गांव के बाहर ही कुछ लोगों ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लगया और उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में करीब छह लेाग घायल हुए हैं। कार में बैठी दुल्हन भी इसका शिकार हो गई। इस दौरान दुल्हन के सारे जेवरात भी गायब हो गए। दूल्हे की पिटाई की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की। घटना थाना थानगांव क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी पप्पू शर्मा (22) पुत्र बहोरीलाल की बारात तंबौर थाना क्षेत्र के बरछता गांव गई थी। शादी संपन्न होने के बाद अगले दिन दोपहर करीब 12 बजे जब पप्पू अपनी दुल्हन रीतू को लेकर घर पहुं...