मुरादाबाद, जून 12 -- तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुधवार को रोड के किनारे खड़े बारात में शामिल होना आए युवक को रौंद डाला जिसमें उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम नयागांव लतीफपुर थाना टांडा जिला रामपुर निवासी वसीम 22 वर्ष अपने भाई नदीम के साथ अपने बहनोई के साले की बारात में शामिल होने के लिए सिरसवा दोराहा आया था। बारात भोजपुर के राजमहल मैरिज हॉल में आई थी। इस बारात में शामिल होने के लिए वह मैरिज हॉल पहुंच गया वह रोड के किनारे खड़ा ही था तथा भाई नदीम बाइक खड़ी करने के लिए चला गया था। तभी एक तेज रफ्तार लापरवाही से चलते हुए बाइक सवार ने उसे रौंद डाला जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सभी बारातियों ने घायल को फोटोन एवं कॉसमॉस अस्पताल आदि में भी भर्ती कराया। लेकिन देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक दो भाई थे तथा मृतक वस...