अमरोहा, दिसम्बर 2 -- रविवार को बारात चढ़त को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए बग्गी चालक की पिटाई कर दी गई। वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी मुन्ना पुत्र विजय सिंह शादी विवाह में बग्गी चलाता है। उसका कहना है कि सोमवार को वह गंगा तटबंध से होकर बारात चढ़ाने के लिए ब्रजघाट जा रहा था। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के दयावली गांव के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार उसकी बग्गी पर चढ़ गए और उसके साथ मारपीट कर दी। मुन्ना घायल हो गया। वह कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। मुन्ना का कहना है कि रविवार को एक अन्य बारात चढ़त के दौरान बारात में शामिल कुछ युवकों से उसका विवाद हुआ था। आशंका जताई कि उसी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की गई। प्रभारी निरीक्षक प्र...