प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के मक्ताहार ऐमापुर बिंधन निवासी रीता पत्नी जितेन्द्र सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका देवर राहुल सरोज 20 अप्रैल को गोगहर बारात में गया था वहां गांव के ही कुछ लोगों हमला कर दिया। वह जान बचाकर घर भाग गया। 21 अप्रैल को चौराहे से घर लौट रहा था। आरोप है कि रंजिशन उसे पकड़ लिया गया और गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। करीब 2:30 बजे गांव के कुछ लोग लाठी, कुल्हाड़ी ,फरसा लेकर पहुंचे और जाति सूचक गालियां देते हुए घर में घुसकर राहुल को पकड़ कर अपने घर ले जाने लगे। आरोप है कि विपक्षियों ने राहुल को जमकर पीटा और मरणासन्न हालत में छोड़कर चले गए। पीड़िता रीता सरोज की तहरीर पर पुलिस ने अमन, रमन, भानु प्रताप सिंह, आशीष सिंह, चन्द्रभूषण स...