हरिद्वार, मई 12 -- पथरी, संवाददाता। इब्राहिमपुर में बारात जाने के दौरान गाड़ी में बैठने के दौरान मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार रविवार को इब्राहिमपुर से एक बारात जाने के दौरान गाड़ी में बैठने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट में घुसे एक व्यक्ति मुजम्मिल को गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में इमरान पुत्र भूरा ने तहरीर देकर पांच आरोपियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...