गोपालगंज, जून 12 -- अश्लील गाना बजाने से मना करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या गोरखपुर से रेफर किए जाने के बाद लखनऊ ले जाने के दौरान हुई मौत सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया कली टोला गांव में विगत रविवार को आर्केस्ट्रा में अश्लील फरमाइशी गाना बजाने से मना करने पर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए गोरखपुर से लखनऊ ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मृत युवक बुचेया गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार था। मंगलवार की रात उसकी तबीयत और बिगड़ने पर गोरखपुर से लखनऊ रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि बुचेया मठिया गांव के वर्मा राम के घर से बारात निकली थी। परिछावन के दौरान आर्केस्...