बदायूं, अक्टूबर 24 -- बारात में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक की 13 दिन इलाज के बाद बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के समय युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में एसआई ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस फिलहाल विस्तृत जांच में जुटी है। फायरिंग का आरोपी फरार चल रहा है। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बिहार गांव का है। यहां 11 अक्तूबर को बदायूं के सदर कोतवाली के गद्दी चौक मोहल्ले से सैफ पुत्र शाहिद की बारात इसरार पुत्र अच्छन के घर आई थी। बारात में हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान लड़की के पिता इसरार ने भी जान से मारने की नीयत से सदर कोतवाली के कटरा ब्रह्मपुर के रहने वाले शहजान पुत्र नासिर को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद परिवार के लोग उसे बरेली के निज...