आरा, मार्च 19 -- -उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से मंगलवार की शाम पकड़ा गया अभियुक्त -अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा और पांच गोलियां बरामद -तेतरिया गांव में दो मार्च की रात जयमाल के दौरान फायरिंग में गोली लगने से हुई थी मौत आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान स्कूली छात्र आशीष कुमार की हत्या में पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वह तेतरिया गांव निवासी राम बचन सिंह का पुत्र देवभूषण कुमार है। उसके पास से एक देसी कट्टा और पांच गोलियां बरामद की गयी हैं। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार अंशु कुमार से पूछताछ और पुलिस की अनुसंधान में देवभूषण कुमार का नाम आया था। इस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। एसपी राज की ओर से बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जा...