बदायूं, अक्टूबर 14 -- बिनावर। क्षेत्र के मोहम्मदपुर बिहार में शनिवार रात बारात चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में शहर के ब्रह्मपुर मोहल्ले का रहने वाला शहजान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी, इसके बावजूद एसआई राजपाल सिंह ने स्वतः मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में घटना को जान से मारने की नीयत से की गई हर्ष फायरिंग माना जा रहा है। शनिवार रात मोहम्मदपुर बिहार में हुई बारात के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना ने इलाके में तनाव फैला दिया। मोहल्ला गद्दी चौक कोतवाली के रहने वाले सैफ की बारात में लड़की के पिता इसरार ने फायरिंग की, जिसमें बारात में आए शहजान पुत्र नासिर निवासी मोहल्ला ब्रहमपुर कटरा घायल हो गया। घायल युवक को...