हरिद्वार, मई 24 -- शिवगढ़ गांव में शुक्रवार को बारात की घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के भाई ने जीजा की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक बच्ची गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार शिवगढ़ में जनेश्वर चौहान के पुत्र मोनू चौहान की शादी में शुक्रवार को घुड़चढ़ी रस्म के दौरान दूल्हे के छोटे भाई मोहित चौहान ने अपने जीजा की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से हर्ष फायर कर दी। गोली भीड़ में खड़ी पांच साल की बच्ची भूमिका पुत्री चंन्द्र पाल निवासी महाराजपुर लक्सर की गर्दन पर लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...