अमरोहा, नवम्बर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। बारात में जा रहे लोगों के साथ दो सगे भाइयों समेत कई युवकों ने मारपीट कर दी। बाराती बुरी तरह घायल हो गए। कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी अमित की बारात बुधवार दोपहर गजरौला क्षेत्र के गांव कुदैनी के लिए रवाना हुई थी। बारात में शामिल होने के लिए अमित का चाचा मोमराज गांव निवासी लोकेंद्र व दिनेश आदि बाइकों पर सवार होकर कुदैनी जा रहे थे। मोमराज का कहना है कि जैसे ही अलीगढ़ मार्ग पर तीसरा मिल डांकेवाली के पास पहुंचे कि दो सगे भाइयों समेत 10-12 लड़कों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह पिटाई से मोमराज के सिर में गहरा घाव हो गया। लोकेंद्र को भी चोट आई। मौके पर अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर तमाम लोग जमा होना शुरू हुए तो आरोपी ...