बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में चार दिन पूर्व बारात में शामिल होने आये एक 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव तालाब में उतराता मिला। बारात वाले दिन से ही गायब हो गया था। बुधवार को तालाब से शव बरामद हुआ है। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव जटपुरा में शनिवार की रात्रि में खुर्जा क्षेत्र के गांव भिंडौर से एक बारात आयी थी। उसी बारात में शामिल होने 62 वर्षीय सतवीर पुत्र टूकिराम भी आया था। शादी की सभी रस्म सम्पन्न होने के बाद बारात भिंडौर के लिए वापस चली गई थी। लेकिन सतवीर सिंह घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई और वह उसकी तलाश में जुट गए,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की दोपहर गांव जटपुरा के कुछ लोगों ने बीच गांव में बने तालाब में एक शव उतराता देखा। मौके पर लोगों की भारी ...