सोनभद्र, मई 11 -- सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत सोढ़ा के खोघवा गांव में शनिवार की रात कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध बारात में शामिल होने के लिए आया था। रविवार की सुबह उसका उतराया हुआ शव कुएं में मिला। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव से खोघवा गांव में बारात आई थी। जिसमें शामिल होने के लिए 65 वर्षीय राम प्रसाद गोंड़ पुत्र स्व.बेचू गोंड़, निवासी कोदई आया था। रात में बारात में खाना-पानी खाने के बाद सभी लोग व्यस्त हो गए। इस बीच पास में ही स्थित कुएं में राम प्रसाद गिर गए। रविवार की सुबह जब ग्रामीण कुएं से पानी लेने गए तो उतराया हुआ शव देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...