संभल, नवम्बर 24 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुर निवासी अफसार शनिवार दोपहर अपने भाईयों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से मुरादाबाद ईंट बेचकर गांव जा रहा था। जैसे ही वह मालपुर मिलक गांव में पहुंचा तो वहां सड़क पर बरात की चढ़त हो रही थी। तभी ट्रैक्टर चालक ने सड़क से हटने को कहा। इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आदिल, नसीम, आमिरजान व शाकिर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...