सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- सीतामढ़ी, एक संवाददाता। बाजपट्टी थाना क्षेत्र महमदपुर चक के पास सोमवार की अहले सुबह घने कुहासा के कारण बारात में शामिल हुई रथ और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गयी। इसमें ई-रिक्शा में सवार सास-बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घायल बहू की पहचान ममता देवी और सास सिया देवी के रूप में की गयी है। दोनों आवापुर बसंत गांव की रहने वाली बताई जाती हैं। जख्मी हालत में दोनों सास-बहू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, दोनों सास-बहु आंखों का इलाज कराने नेपाल जा रही थीं। महमदपुर चक के पास कुहासे की वजह से दिखाई नहीं देने के कारण रथ ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, इससे ऑटो पूरी तरह दब गया और यात्री उसमें फंस गए। स्थानीय लोगों ने...