बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता बबेरू के ग्राम मियां बरौली शिवदयाल का डेरा निवासी भोण्डा के मुताबिक, बेटा सुखलाल व सचिन निवासी मियां बरौली दोनों नन्दकिशोर यादव निवासी बिसंडी के यहां निमंत्रण में गये थे। मरका थानाक्षेत्र के मुसींवा निवासी भैरव प्रसाद यादव, सोहनलाल यादव एवं अन्य लोगों ने मिलकर दोनों को बेरहमी से मारपीटा। मारपीट करके तालाब में फेंक दिया है। सूखा होने के कारण सुखलाल यादव के पत्थर लग जाने के कारण गम्भीर चोटें आई हैं। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल के पिता की तहरीर पर बिसंडा थाना में मामला दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...