कटिहार, जुलाई 4 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौली पूर्णिया मुख्य पीडब्ल्यूडी पथ पर बभनगांव के समीप गश्त वाहन में तैनात पदाधिकारी ने एक स्कॉर्पियो से एक बोतल विदेशी शराब के साथ चार शराबी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार बाराती कोढ़ा थाना क्षेत्र से कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर गांव बाराती आए थे। शादी के उपरांत वापसी के क्रम में पूर्णिया और कोढ़ा के चार युवक को पकड़ा है। पुलिस की गश्त वाहन को देखते ही हड़बड़ाने लगे। जिसे देखकर पुलिस ने भांप लिया वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो से एक विदेशी शराब की एक बोतल बरामद की गई। वह चारों शराब के नशे में पाए गए। इसी बीच स्कॉर्पियो चालक फरार होने में कामयाब हो गया। चारों को थाना लाया गया। विधिवत जब्ती के साथ मद्य निषेध अध...