बरेली, अप्रैल 22 -- मीरगंज, संवाददाता। खाने को लेकर बारात में विवाद हो गया। लड़की पक्ष ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से बारातियों पर हमला कर दिया। कार में तोड़फोड़ की। झगड़े में 12 लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में शादी की शेष रस्में पूरी की गईं। तहसील के गांव कुरतरा निवासी घासीराम के पुत्र अनुज कुमार की बारात रविवार को रात इज्जतनगर के गांव छोटी बिहार में गई थी। लड़की पक्ष ने बारात का स्वागत कर जलपान कराया। बैंडबाजों के साथ बारात चढ़ी। कुछ बारातियों को लड़की पक्ष द्वारा खिलाया जा रहा खाना पसंद नहीं आया। इसको लेकर कहासुनी होने लगी। कौशल किशोर निवासी खलीलपुर सीबीगंज बारात में आए साथियों के साथ कार से घर लौटने लगे। कुछ लोगों ने डंडे लेकर कार को रोक लिया। आरोप है कि रात में 12:30 बजे कार रोकने वालों ने डंडे मारकर ...