निज प्रतिनिधि, नवम्बर 24 -- बिहार के भागलपुर जिले में एक बारात में जमकर मारपीट हुई है। यहां ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम निकली बारात में शामिल एक लड़की का दुपट्टा खींचने पर मारपीट हो गई। बताया गया कि बारात झारखंड के एक गांव के लिए निकली थी। इस दौरान सभी रिश्तेदार, महिला एवं पुरुष डांस करते आगे बढ़े। आरोप है कि एक मंदिर में प्रणाम करने के लिए दूल्हा प्रवेश किया तो इधर गांव के ही दूसरे टोला के युवक ने बारात में शामिल एक लड़की का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग लड़की को धक्का देकर गिरा दिया। किसी तरह वह भागने लगी। इसी क्रम में आरोपी युवक के परिवार की महिलाएं भी मारपीट करने लगी। वहीं उस टोला के लोग भी लाठी डंडे लेकर बारातियों पर टूट गए। मारपीट में कई लोगों को चोटें आयी है। इस घटना के बाद बारातियो...