मुरादाबाद, जून 3 -- थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदू में शादी समारोह में भोज के दौरान तंदूरी रोटी को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और कुर्सियां चली। जिसमे एक दो लोग घायल भी हो गए। एक पक्ष से एक शख्स ने पुलिस से घटना की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदू में सोमवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। सोमवार देर रात गांव में एक युवती की बारात आई हुई थी। एक युवक से तंदूरी रोटी को लेकर कहासुनी होना शुरू हो गई । कुछ ही देर में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कर दिया । बताते हैं कि बारात चढ़त के दौरान दोनों पक्षों में फिर से मारपीट हो गई और इस दौरान ...