मुजफ्फर नगर, फरवरी 20 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के चलसीना गांव में बारात में चढ़त के दौरान लड़की से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। गांव चलसीना निवासी धीर सिंह की बेटी की बारात जानसठ थाना क्षेत्र के गांव से आई हुई थी। बारात में चढ़त के दौरान गांव के कुछ लोगों ने युवती के साथ अभद्रता के बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिस पर युवती ने विरोध किया। विरोध के दौरान बारात में आए कुछ लोगों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज की गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने बारात पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। बताया गया कि घटना के दौरान बारात में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस...