अमरोहा, मई 2 -- बारात में आए युवक और उसके दोस्तों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला चायकमाल निवासी सुजल यादव अपने दोस्तों के साथ बीती तीन अप्रैल को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में एक बारात में शामिल होने आया था। यहां उसका युवकों के दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। आरोप है कि उन्होंने सुजल व उसके दोस्तों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में हापुड़ के मोहल्ला बह्मनान निवासी पृथ्वी, मयंक यादव व सुशांत यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...