संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के रामपुर-बारहकोनी गांव में बीते 24 नवम्बर को एक युवक को मारपीट कर घायल करने के आरोप में घायल की तहरीर पर पुलिस ने मनबढ़ हमलावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। यह घटना गांव में आई बारात में रात करीब 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में महुली थाना क्षेत्र के तिनहरी गांव निवासी अमन विश्वकर्मा पुत्र भगौती विश्वकर्मा ने बताया है कि 24 नवम्बर को वह धनघटा थाना क्षेत्र के रामपुर-बारहकोनी गांव में एक बारात में गया था। वहां पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव तिनहरी निवासी संतोष शुक्ला उर्फ गुंजन पुत्र चंद्रप्रकाश रात करीब 11 बजे पीछे से गला दबाकर अचानक उसे पटक दिए। मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए और जान से मार देने की धमकी देने लगे। उसके चीख-पुकार मचाने पर मौजू...