अंबेडकर नगर, जून 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव में पखवारा भर पूर्व बारात में डीजे पर डांस करने के लिए हुए विवाद में दलित युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे में एक युवक और उसके अज्ञात दोस्तों को आरोपी बनाया गया है। सम्मनपुर निवासी विकास पुत्र राम प्रसाद ने जलालपुर कोतवाली में दिए तहरीर में कहा था कि वह बीते आठ जून को उसरहा गांव में बारात आया था। बारात में डीजे की धुन पर नाचने गाने के लिए विवाद हो गया था। अमन पुत्र हौसिला ने अपने दर्जन भर से अधिक साथियों के साथ बांस बल्ली से विकास की पिटाई कर दी थी, जिससे विकास का हाथ टूट गया था और उसे जाति सूचक गालियां भी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमन समेत उसके अन्य अज्ञात साथियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज ...