मथुरा, मई 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की युवती की शादी में देर रात बारात चढ़त के दौरान नामजदों ने मारपीट की। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है। आरोपी भूमिगत हो गये हैं न्यायालय में सरेंडर प्रार्थनापत्र दिया है। बताते चलें कि मंगलवार रात गांव भूरेका निवासी पूरन सिंह की भतीजी कल्पना की बारात आयी थी। रात को बारात चढ़ रही थी। आरोप है कि तभी देर रात साढ़े 12 बजे करीब डीजे बजने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान नामजद व अन्य ने बरात में चढ़त के दौरान रास्ता निकलने को लेकर कहासुनी होने पर मारपीट के साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर दिया। पूरन की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व करीब दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। घटना के बा...