सोनभद्र, अप्रैल 20 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घारातियों और बारातियों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट से बचने के लिए दो किशोर भागने के दौरान कुएं में गिर गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी है। सरडीहा गांव निवासी रामसनेही विश्वकर्मा की बेटी की शादी बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी अशर्फी विश्वकर्मा से तय हुई थी। शनिवार को बारात गांव पहुंची थी। डीजे पर बाराती व घाराती दोनों नाच रहे थे। इस बीच डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बारातियों व घारातियों में विवाद होने लगा। पहले कहासुनी हुई, फिर मामला मारपीट में बदल गया। इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। इस बीच घाराती पक्ष में निमंत्रण में आए 17 व...