संभल, मई 4 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर में 29 अप्रैल की रात बारात चढ़ने के दौरान डीजे पर डांस करते समय बारातियों के साथ मारपीट और अशांति फैलाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव मानकपुर के नौ युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हिसार से आई बारात के दौरान गांव के युवकों ने डीजे पर डांस कर रहे बारातियों पर मिट्टी फेंक दी, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में नरेंद्र, मुकेश, जोगेंद्र, परमा, लाखन, सतेंद्र, कुलदीप और प्रेमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है। वीडियो में कुछ युवक तमंचा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई ...