बदायूं, मार्च 4 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर को बारात में हवलाई व उसके साथियों ने धारदार करछुल से हमला कर घायल कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। घटना 27 फरवरी की रात एक धर्मशाला की। पीड़ित गुड्डू निवासी गांव मदनजुडी ने मुख्य टेबल के लिए कुछ सब्जियां बचाकर रखी थीं, जिस पर हलवाई अर्जुन, निवासी गुलाबबाग भड़क गया। उसने गालीगलौज करते हुए गुड्डू के सिर पर धारदार करछुल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी और उसके साथियों ने उसे लातघूंसों से भी पीटा। मौके पर पहुंचे लोगों ने गुड्डू को बचाया, अन्यथा उसकी जान जा सकती थी। फिलहाल, गुड्डू का इलाज जिला अस्पताल बदायूं में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही...