फिरोजाबाद, मई 11 -- थाना नारखी के जाटऊ डेरा बंजारा में शनिवार की रात को बारात में जमकर मारपीट हुई। दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी डंडों चलने लगे। महिलाओं को भी दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भेजा। पुलिस की मौजूदगी में शादी की बाकी रस्मों को पूरा कराया। नारखी क्षेत्र के जाटऊ डेरा बंजारा में दो पक्ष शादी के दौरान आमने सामने आ गए हैं। बारात के दौरान कहासुनी होती रही और फिर दोनों पक्ष हिंसक हो गए और मारपीट के साथ लाठी डंडे चलाने लगे। बारात के दौरान चीख पुकार मच गई। लोगों में भगदड़ मच गई। महिलाओं को भी दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। युवकों की जमकर पिटाई की। दबंगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और गाली गलौज करते रहे। जमीन पर पड़ी घायल महिलाओं के इलाज और बचाव के लिए अन्य महिलाएं और...