भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता महाशिवरात्रि के दिन एक दिल समिति की ओर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जायेगी। इस बार भी एक व्यवसायी ही महादेव बनेंगे। साथ ही कई जगहों पर भगवान शिव व पार्वती की भूमिका में छोटे-छोटे बच्चे शामिल होंगे। एक दिल समिति के उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा व सचिव संकेत शर्मा ने बताया कि इस बार समिति की ओर से 97 वीं बारात निकाली जायेगी। बारात चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर के पास वाले धर्मशाला से निकलेगी। बारात में बैंडबाजा, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर पर भगवान शंकर, राम-लक्ष्मण की झांकी भी रहेगी। इसके साथ भगवान राम की प्रतिमा भी साथ-साथ चलेगी। यह प्रतिमा अयोध्या के रामलला की तर्ज पर बनायी गयी है। बारात मंदिर से कोतवाली, स्टेशन चौक वेरायटी चौक, खलीफाबाग होते हुए मंदिर पहुंचेगी। वेरायटी चौक के पास जयमाला का आ...