बदायूं, मई 26 -- थाना कादरचौक क्षेत्र के खतौलिया गांव में बैंड बाजे को लेकर मामूली कहासुनी के बाद बारात में मारपीट हो गई। बताया गया कि सिविल लाइंस कोतवाली के भगवतीपुर गांव से आई बारात खेतौलिया गांव पहुंची थी, जहां बैंड बाजे को लेकर बरतिया पक्ष और गांव के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। हालांकि दोनों पक्षों ने बाद में आपसी समझौता कर मामले को शांत कर लिया। कादरचौक पुलिस ने बताया कि उन्हें बारात में हुई मारपीट की कोई शिकायत या सूचना नहीं मिली है अगर कोई सूचना मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कादरचौक थाना क्षेत्र के ज्योरा नगला गांव में बारात के दौरान हुई मारपीट व कहासुनी के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों पर कार्रवाई क...