इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- ऊसराहा। ताखा गांव में बारात के दौरान हुई फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की 16 दिन बाद मौत हो गई। सोमवार देर रात करीब 12 बजे युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 30 नवंबर को ऊसराहार निवासी सुमित कश्यप की बारात ताखा गांव गई थी। इसी बारात में ऊसराहार कस्बे में रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी अवधेश गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत गुप्ता उर्फ पुष्कर भी शामिल हुआ था। बारात चढ़ने के दौरान बारात में मौजूद बीएसएफ का जवान शेष कुमार यादव निवासी जनता कॉलोनी, मंडी गेट हथियार लेकर फायरिंग करने लगा। आरोप है कि डांस के दौरान सूर्यकांत और शेष कुमार के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद शेष कुमार ने दूल्हे की कार पर चढ़कर सूर्यकांत को पिस्टल से गोली मार दी। जिससे सूर...