मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा खास में 26 नवंबर को उस समय शादी में बवाल हो गया, जब बारात के दौरान दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। घटना में दो लोग घायल हो गए। शेखुपुरा खास निवासी केदार सिंह पुत्र दूल्हा सिंह की बेटी की बारात सोनकपुर से आई थी। ग्रामीणों के मुताबिक बारात में शामिल कुछ लोगों के बीच शराब को लेकर पहले मामूली कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। हालात ऐसे बने कि बाराती पक्ष और घर आए मेहमान आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थोड़ी ही देर में लाठी-डंडे और परात से मारपीट शुरू हो गयी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की...