संवाददाता, जून 24 -- यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव बरतौली में बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी डंडों के साथ लोगों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बंदूक भी जमा करा दी है। पुलिस ने कहा है कि अनावश्यक विवाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव बरतौली में बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से जाहिद ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे उसके बेटे मुजाहिद की घुडचढी हो रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने महिलाओं और दूल्हे के साथ चलने वालो पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। साथ ही पथराव भी किया। अचानक हुए इस हमले से बाराती घबरा गए। यह भी पढ़...