बदायूं, जून 22 -- कुंवरगांव, संवाददाता। नगर में 25 मई को बारात में हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना 25 मई की रात की है, जब वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव निमठोली से बारात कस्बा कुंवरगांव आई थी। डीजे पर नाचते समय युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक गुट ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। बारात में दहशत का माहौल फैल गया। फायरिंग करने वालों ने बारात में शामिल वजीरगंज के वार्ड नंबर छह निवासी अंश ठाकुर पुत्र मनोज सिंह के साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पीड़ित अंश ठाकुर की तहरीर पर पुलिस ने दीपक ठाकुर निवासी कर्रगांव थाना वजीरगंज, अर्जुन...