अंबेडकर नगर, मई 1 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कर्बला कासिमपुर गांव से निकली बारात के दौरान पटाखा दागते समय एक युवक के हाथों की पांचों उंगलियां उड़ गयीं और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। कासिमपुर कर्बला निवासी बेचू गुप्ता की बारात देव रायपुर अकबरपुर गई थी। बताया जाता है कि जयमाल के समय बारात में शामिल युवक शुभम मौर्य ने पटाखा फोड़ने का प्रयास किया। पटाखा फोड़ते समय शुभम के दाहिने हाथ की सभी उंगलियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। घायल शुभम को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। युवक अपने पिता विश्वनाथ मौर्य के साथ बारात में गाड़ी लेकर आया था और जयमाल के दौरान पटाखेबाजी से यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...