फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- खखरेरु थाना के जहांगीर नगर गहुरा में बारात में न्योछावर की नोट बीनना एक दलित युवक को महंगा पड़ गया। मौजूद दबंग ने युवक ने पहले दलित को वहां से भगाने लगा। रुकने की बात पर जाति-सूचक गालियां देते हुए लाठी से पिटाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद सुलह का दबाव बनाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जहांगीर नगर गहुरा निवासी मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि वह एक टेंट में मजदूरी करता है। तीन दिसंबर को गांव के ही मुन्ना शाह के घर में आयोजित शादी समारोह में टेंट का काम करने गया था। उनके घर पर बारात आई हुई थी। आगवानी के समय पैसा न्योछावर (लुटाया) किया जा रहा था। वह भी मौके पर पहुंच गया। वहीं पर गांव का ही आसिफ मौजूद था जो उसे वहां से भगाने लगा। बताया कि उसे अभी टेंट का काम है।...