सीतामढ़ी, मार्च 5 -- सीतामढ़ी। जिले के बैरगनिया में बारात में नाच देखने गए एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बैरगनिया थाना के मसहा गांव की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भौप्रसाद गांव निवासी स्व. केवल मांझी के पुत्र छटू मांझी रूप में हुई है। परिजनों कहना की बराती में हत्या के बाद देर रात ही आटो रखकर शव को वापस गांव भेज दिया गया। जिसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। जब मौके पर सीतामढ़ी नगर थाना पुलिस पहुंच‌‌‌ कर शव को पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के ममेरे भाई ने बताया की गांव के पड़ोस में ही बेटा की शादी में वह बारात गया था। कैसे विवाद हुआ पता नहीं चला। हत्या बाद लोग की भीड़ उमड़ गयी। उधर, शादी में बाधा न हो इसको लेकर आनन-फानन में शव को ऑटो में रखकर गांव भेज...