आरा, मई 15 -- -भोजपुर के सिकरहट्टा थाने के पटखौली गांव में बुधवार रात की घटना -भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौटने के दौरान की गयी हत्या -मंगलवार की रात चचेरी बहन की बारात में नाच के दौरान हुआ था विवाद -गांव के छह लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी, एक गिरफ्तार -मामले की छानबीन और अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौटने के दौरान उसके साथ मारपीट की गयी थी। उसके सिर, बाएं गाल, हथेली, केहुनी, छाती, पेट पर जख्म का निशान और दोनों आंख पर सूजन एवं काले रंग के जख्म का निशान पाया गया है। मुंह से खून भी बहता हुआ पाया गया था। ऐसे में परिजनों की ओर से लाठी-डंडों एवं रॉड से पीटकर ...