वाराणसी, दिसम्बर 1 -- बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गाँगकला भट्ठा बाजार स्थित एक वाटिका के पास रविवार की रात लगभग 10 बजे बारात में नाचने गाने को लेकर हुए विवाद में मनबढो ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी । स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए घायल युवक विकास वर्मा उम्र 23 वर्ष के बड़े भाई पंकज वर्मा ने बताया कि रविवार को मेरे गाँव डिघिया से गांगकला स्थित शिव पूरी वाटिका में बारात आई थी जिसमें द्वारपूजा के समय नाचने गाने के दौरान कन्या पक्ष से दिनेश व आर्यन निवासी गंगकला अपने साथ अन्य सात लड़को के साथ हाथ मे धारदार हथियार व असलहा लिए हुए खुद को 0009 गैंग का बताते हुए नाच रहे लोगों को मारने लगे जिसमे मेरा भाई विकास वर्मा व अन्य लोग बीच बचाव करने लगे जिस पर राज उर्फ छोटू ने जान से मारने की नीयत से विकास के सर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह अचेत होकर ज...