गोरखपुर, जून 4 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के जसुलीपार निवासी जितेंद्र कुमार सोमवार को अपने गांव के एक युवक की शादी में शामिल होने के लिए पाली आया था। नाचने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। मामला शांत होने के बाद बाइक से घर आ रहा था कि ठर्रापार के पास मनबढ़ों ने बाइक को रोकते हुए गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिए। बीच बचाव करने पहुंचे सोमनाथ को भी पीटकर घायल कर दिया। जितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने रंजीत, श्याम तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...