मिर्जापुर, मई 11 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। वाहन का शीशा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में रविवार को तड़के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तिलई गांव में बारात से दो किशोर बारातियों का फिल्मी स्टाइल में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। वाकये से बारातीयों और घरातियों में हड़कंप मच गया। आननन-फानन में बारात से दो किशोरों के उठाए जाने की सूचना विंध्याचल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। चारों घेराबंदी कर घेर लिया गया। हालांकि पुलिस की घेराबंदी के कुछ ही देर बाद कथित अपहर्ता दोनों किशोरों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। किशारों के पुलिस थाने की पहुंचने की सूचना मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। विंध्याचल के तिलई में छानबे ब्लाक के जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव से गई थी बारात। लोगों में चर्चा थी कि वाहन का शीशा तोड़ने को लेकर किशोर...