बरेली, मार्च 3 -- बरात में खाने के दौरान दूल्हा वालों को मारपीट कर घायल करने पर दूल्हा के भाई की ओर से दुल्हन के मामा-मांमी और फुफेरे भाई के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार रात पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अनिल उर्फ टिंकू का कस्बे के खण्डसारी बारात घर में विवाह का कार्यक्रम था। जयमाला की रस्म के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों का खाना चल रहा था। दूल्हे के भाई धर्मपाल उर्फ रिंकू का आरोप था कि इसी दौरान दुल्हन का फुफेरा भाई अमित नवाबगंज और ग्राम हंसा सरोरा निवासी मामा अखिलेश हुड़दंग करने लगे। जिसका दूल्हा की भाभी काजल ने विरोध किया तो वह उससे गाली गलौज करने लगे। शोर शराबा सुनकर उन्होंने इसका विरोध किया तो दूल्हन के मामा-मामी और फुफेरा भाई उनसे मारपीट करने लगे।बचाने के लिए उसका तहेरा भाई हिमांशु और अजय आए तो उन तीनों न...