आजमगढ़, फरवरी 21 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा में गुरुवार की रात मैरेज हाल के पास भांजे की बारात में दूल्हा के मामा से 1.10 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बारात वाराणसी जनपद से आई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। तरवां थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी संतोष सिंह उर्फ कक्कू सिंह की बेटी की शादी वाराणसी जनपद के फुलवरिया निवासी शनि प्रकश सिंह के साथ तय थी। गुरुवार को बारात आई थी। तरवां कस्बा के एक मैरेज हाल में शादी का कार्यक्रम था। बारात ब्लाक मोड़ से मैरेज हाल के लिए जा रही थी। दूल्हा का मामा ओम प्रकाश सिंह रुपये से भरा बैग लेकर चल रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार दो युवक कई चक्कर मारे। पीछे से आया बाइक सवार दूल्हा के मामा से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार ...