निज प्रतिनिधि, मई 12 -- बिहार के जहानाबाद जिले में शादी में डीजे पर राजनेताओं के गाने बजाने को लेकर बवाल मच गया। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुकना विगहा के गंगा विगहा गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे बारात निकल रही थी। तभी डीजे पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर आधारित गाने बजाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इस घटना में दूल्हे के पिता समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दूल्हे के पिता धर्मेंद्र पासवान, मनोहर पासवान और उपेंद्र पासवान समेत अन्य लोग शामिल हैं। जख्मी लोगों के साथ सुकना विगहा के ग्रामीणों ने सोमवार को जहानाबाद एससी-एसटी थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इनमें सुनील यादव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। एससी एसटी थानाध्यक्ष कृष्णानंद नाम ने बताया कि आवेदन मिलने के ब...