लखीमपुरखीरी, जून 4 -- लखीमपुर। खीरी टाउन कस्बे में सोमवार की देर रात बारात में लाए गए डीजे वाहन को निकालने के दौरान विवाद हो गया। इसे लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पथराव भी हुआ। हालांकि पुलिस पथराव की बात से इनकार कर रही है। विवाद व मारपीट में तीन युवक घायल हुए है। मामला दो अलग अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने दो नामजदों समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खीरी टाउन कस्बे में सोमवार की रात बारात आई थी। द्वारचार के बाद बाराती डीजे वाहन को निकलवा रहे थे। इसी दौरान हानिया टोला मोहल्ले में चूड़ी की दुकान करने वाले आकिल से उनका विवाद हो गया। आकिल अपनी दुकान में सो रहा था। उसने डीजे वाहन कहीं और ले जाने को कहा। इसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। उसी दौरान वहां पहुंचे मोहल्ले के शालू नाम के युवक से भी झगड़ा ह...